जमशेदपुर : बीते 3 अक्टूबर की रात्रि परसुडीह थाना अंतर्गत बाजार समिति से सरसों तेल के गोदाम का ताला काटकर अज्ञात चोरों द्वारा 85 हजार रुपए मूल्य के सरसों तेल की चोरी कर ली गई थी।
इस संबंध में पुलिस ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान चोरी किए गए सरसों तेल को बागबेड़ा स्थित दुकानदार बंसीलाल शाह को गिरफ्तार कर उसके गोदाम से बरामद किया। साथ ही घटना में शामिल आरोपी सूरज यादव और राजा कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शनिवार तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले का खुलासा थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने किया।