संजय सागर
बड़कागांव : प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा दवाई का वितरण किया जा रहा है। जिसमें सहिया को घर-घर जाकर दवाई खिलाना है, इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
बड़कागांव कांडतरी पंचायत अंतर्गत फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बड़कागाँव प्रखण्ड उपप्रमुख बचनदेव कुमार के द्वारा क्षेत्र के लोगों को फलेरिया का ऑन द स्पोर्ट दवा खिलाया गया एवं इस लाईलाज बीमारी के रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया। उपप्रमुख ने लोगों से फाइलेरिया का दवाई खाने की अपील की है ताकि हाथी पांव जैसे बीमारी से बचा जा सके।