रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से बच्चों को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से मुक्त होने में काफी मदद मिलेगी। उनके सम्बोधन से शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी संदेश मिला है कि परीक्षा के दौरान बच्चों से कैसा व्यवहार करना चाहिए।
राज्यपाल सोमवार को राज भवन में बच्चों और शिक्षकों के साथ दूरदर्शन पर प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में तनाव सभी को है। आप सोच-सोचकर तनावग्रस्त होंगे, तो इससे भी तनाव होगा। तनाव को दूर करने के लिए हमें अपनी दिनचर्या का प्रभावी ढ़ंग से पालन करना होगा। हमारे पास दिन के 24 घंटे होते हैं। आठ घंटे के नींद के बाद 16 घंटे बचते हैं, जिसमें हम अच्छे ढंग से पढ़ सकते हैं, खेल सकते हैं एवं अन्य रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। हमें आज का काम आज ही करना चाहिए, कल पर नहीं छोड़ना चाहिए। इससे तनावग्रस्त होने से बचेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि अपने पाठ को गहराई से समझने की कोशिश करे। एक बार में पाठ समझ में न आए तो उसे बार-बार पढे एवं पढ़ने के पश्चात लिखना आवश्यक है। लिखने के दौरान आप अपनी त्रुटि से अवगत होंगे, जिसे दूर करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। रटकर सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। परीक्षा के दौरान आपके पूर्व में किया गया मेहनत ही काम में आएगा।