जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक वरुण कुमार और जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव के अलावा संस्थान के सभी सदस्य व उनके परिजन उपस्थित रहे। इस दौरान विनय कुमार यादव ने देश के शहीदों को अपनी भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने आजादी का महत्व समझाते हुए वीरों के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर आह्वान किया गया कि परिषद पूरे जोश के साथ समाज की सेवा में उपलब्ध रहेगा। मौके पर जीतेन्द्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार, राजीव कुमार, सत्य प्रकाश, उमेश कुमार सिंह, धीरज, केएम सिंह, उमेश शर्मा, राजेश पांडे, एसके सिंह, दयानंद सिंह, हरि, आमोद, अनिल सिन्हा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
