औरैया : फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में माहौल खराब करने के उद्देश्य से एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से आम्बेडकर के पास हनुमान जी की छोटी प्रतिमा रखकर फोटो वायरल कर दी। फोटो वायरल होते ही हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को पकडकर थाने ले आई।
थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना राम दत्त निवासी ईशु दोहरे ने शनिवार की रात में अपने फेसबुक एकाउंट से डॉ. भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा बनाकर उसमें जय भीम नमों बुद्धाय लिख कर वायरल कर दिया। फोटो वायरल होते ही हिन्दू संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार गांव पहुचे और युवक की तलाश शुरू कर दी। रविवार को युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सौहार्द बिगाड़ने को लेकर वायरल की गई फोटो से लोगों में आक्रोश देखने को मिला। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डाल दी थी। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।