जमशेदपुर : इन दिनों सेल पर्चेस वालों ने बिस्टुपुर पी-रोड में कब्जा जमा लिया है और वहीं से वे धंधा भी करते हैं। जिसमें सिकंदर और उसका पार्टनर अमन नामक व्यक्ति शामिल हैं। इनके द्वारा पी-रोड में ही कारों की खरीद बिक्री की जाती है। साथ ही रोड को ही कारों के रखने के लिए गोदाम भी बना दिया गया है। और तो और ये आसपास के क्वार्टर में रहने वाले कर्मियों को कार रखने के लिए भाड़ा भी देते हैं। जिसके कारण कर्मी इनके कार को अपने गैरेज और परिसर में रखते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, रोड के दोनों तरफ कतार में दिन-रात कारें खड़ी रहती है। जिससे आम लोगों की जान खतरे में हैं। क्योंकि पी-रोड से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अगर ऐसे में कारों के कारण संकरी रोड पर कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी। और तो और टाटा स्टील के अधिकारियों का भी इस ओर ध्यान नहीं है। बताते चलें कि टाटा स्टील कंपनी कमांड एरिया में बिस्टुपुर पी-रोड आता है और कंपनी ने कर्मियों को क्वार्टर रहने के लिए दिया है। न कि किराए पर कार रखने के लिए। अब देखना यह है कि कब तक कंपनी इनपर कारवाई करती है।