मेदिनीनगर: एनएच 75 के ब्रहमोरिया-लादी गांव स्थित अपना ढाबा में चोरों ने दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जहां चोरी की घटना में लगभग लगभग 60 हजार रुपए मूल्य की सामग्री व कैश लगभग 5800/ रुपए चोर ले भागे। यहां इंजीनियरिंग वर्क व गाड़ी वाशिंग का कार्य किया जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में बढ़े हिरोंचियों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस इस पर रोक लगाने में असफल साबित हो रही है। इधर पीड़ित अजय विश्वकर्मा के द्वारा घटना की जानकारी नावा बाजार थाना को मोबाईल पर दे दी गई है। जानकारी के अनुसार अजय विश्वकर्मा के द्वारा एनएच 75 स्थित ब्रहमोरिया-लादी गांव में अपना ढाबा नाम से एक लाइन होटल संचालन किया जाता है। जहां इंजीनियरिंग वर्क्स व गाड़ी वाशिंग का भी काम होता है। बताया कि सोमवार को वह दुकान को बंद कर घर गए थे। बुधवार की दोपहर जब वे लौटे तो दुकान की स्थिति को देखकर वे हतप्रभ हो गए। उसने देखा कि दीवार की पिछले हिस्से को काटकर रखें नगद सहित बैटरी, ब्रेकर, दो ग्रेडिंग मशीन, फ्रिज में रखे ठंडा आदि लें भागे। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दो दीवारों को काटी गई है। पहले दीवार में लगे ग्रिल को कबाड़ कर अंदर प्रवेश कर गए। जहां से आसानी पूर्वक दूसरी दीवार को काटकर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित अजय विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान के आसपास प्राय हिरोंचियों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में हीरांचीयों की संख्या काफी बढ़ गई है। इनके द्वारा लगातार क्षेत्र में छोटी-मोटी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। क्षेत्र में कई ड्रग सप्लायर भी हैं जो पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमण कर आपूर्ति करने का काम करते हैं। पुलिस के द्वारा अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कभी भी बड़ी घटना को भी इनके द्वारा अंजाम दिया जा सकता है। गांजा, हीरोइन, कफ सिरप आदि की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। समाचार लिखे जाने तक चोरी की घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंची है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...