पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के चेहरे खिल उठे

संजय सागर

बड़कागांव : पहली बार वोटर बनने वाले मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. पहली बार वोट डालने वाले युवा -युवती मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने के बाद बाहर आते समय वे उत्साहित नजर आए. इसके बाद अंगुली पर लगे अमिट स्याही के निशान के साथ फोटो खींचा और फेसबुक व व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर डालने में भी खूब रूचि दिखाई. सांढ़ पंचायत के अमरदीप पासवान ने कहा की वोट को लेकर काफी उत्साहित थे, आज पहली बार मतदान किया.अंजू कुमारी ने कहा कि नागरिकों को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए ये अपना अधिकार है.बड़कागांव निवासी प्रीति कुशवाहा ने कहा कि मेरा वोट राष्ट्र के नाम,पंचम कुमार की पुत्री पूजा कृति से पूछे जाने पर बताया कि सभी को जाति धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करना चाहिए,जो शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, गांव पंचायत का विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को मतदान दिए हैं.शनी कुमार मैं कहा कि पहली बार वोट डालकर मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं.

आशुतोष कुमार ने कहा अभी तक अपने बड़ों और साथियों को ही वोट करते देखता था.मेरी भी इच्छा होती थी कि वोट डालूं, लेकिन उम्र 18 वर्ष से कम होने की वजह से वोट नहीं दे पाते थे.आज वोट देकर बहुत खुशी महसूस हुआ.

महेंद्र विश्वकर्मा की पुत्री पूजा कुमारी ने कहा कि मतदान करने के लिए मैं उत्साहित थी.अंकित कुमार मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

कहा पहली बार वोट दे रहा हूँ अपना बहुमूल्य एवं कीमती वोट अपने लोकतंत्र को मजबूत करने का एक आधार स्तंभ बनेगा.

Related posts